Happy Holi 2020 : होली के रंग में भंग न डाल दे ये कैमिकल वाले रंग, खरीदते समय ध्यान रखें इन बातों का

Happy Holi 2020 : होली के रंग में भंग न डाल दे ये कैमिकल वाले रंग, खरीदते समय ध्यान रखें इन बातों का, बच्चों की होली -2020




भारत में रंगो का उत्सव होली (Holi 2020) की तयारियाँ ज़ोरों पर है | होली के रंग , गुलाल, पिचकारियां बाज़ार में सज चुके है, होली के दिन लोग आपस के गले शिकवे मिटा कर गले मिलते है एवं होली (Holi 2020) पर रंग गुलाल खेलते है | रंग खेलने से पहले अगर इन बातों पर ध्यान दिया जाये तो होली (Holi 2020) का मज़ा किरकिरा नहीं होगा | आइए जानते है उन बातों के बारे में 
Happy Holi 2020 : होली के रंग में भंग न डाल दे ये कैमिकल वाले रंग, खरीदते समय ध्यान रखें इन बातों का
पैच टेस्ट करने से आपको पता चलेगा की कलर आपकी स्किन के लिए अच्छा है या नहीं




हर्बल गुलाल-(Holi 2020) 

अगर आप हर्बल यानि नैचुरल गुलाल ख़रीदने जा रहे है तो उसे छू कर देखिये | हर्बल गुलाल आसानी से पिस जाता है और चिकनापन महसूस होता है, वहीं अगर हम केमिकल की बात करें तो हल्का सा खुरदुरा पन महसूस होता है | कैमिकल वाले रंग, गुलाल में स्पार्कल भी मिक्स होता है तो समझ जाएँ की इसमें केमिकल मिला हुआ है |


लैब टेस्ट सर्टिफिकेट-(Holi 2020) 

भारत में ज्ञान का अभाव होने कारण कई लोगों ये बात मालूम नहीं होती की होली के रंग, गुलाल बनाने वाली कंपनियाँ रंगों का लब टेस्ट रिपोर्ट भी प्रिंट कारवातीं है | और ग्राहक बिना पाकेट को देखे बिना रंग खरीद लेता है जिससे होली का मज़ा किरकिरा होने संभावना बढ़ जाती है, तो रंग, गुलाल ख़रीदने से पहले लैब टेस्ट सर्टिफिकेट का लेबल ज़रूर चेक करें |

पैच टेस्ट-(Holi 2020) 

रंग, गुलाल का स्किन पैच टेस्ट होना बेहद जरूरी होता है, पैच टेस्ट आपको बताता है की आपकी स्किन के लिए अच्छा है या नही. तो आप थोड़ा सा रंग लेकर चेक करिए की आपको खुजली, रैस जैसे  समस्यातो नहीं हो रही, अगर एसा नहीं है तो आप उस रंग का इस्त्माल कर सकते है 































रंगों का स्किन पैच टेस्ट करना बेहद जरूरी है. पैच टेस्ट करने से आपको पता चल जाएगा कि कोई कलर आपकी स्किन के लिए बुरा है या अच्छा. पैच टेस्ट करने के लिए एक चुटकी रंग को हाथों पर लगाकर देखिए.
अगर, आपको खुजली, रैस जैसी समस्या न हो तो बेफ्रिक होकर रंग खरीदिए.

Comments

Popular posts from this blog

Holi 2020 Special | कविता होली मुक्तक - (चन्द्रा गुप्ता )

इस साल कोरोनोवायरस के डर से होली नहीं मनाएंगे PM Modi, लोगों को सभाओं से बचने के लिए कहा